वरमाला के तुरंत बाद दुल्हन ने दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट
इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर जो जो लिखा है उसे सुन आपको भी दुल्हन का ये अंदाज काफी क्यूट लगेगा
इस आठ शर्तों में से पहली है की महीने में सिर्फ एक ही पिज्जा खाना होगा
वहीं दूसरी में घर के खाने को हमेशा हां कहना है
हर दिन साड़ी पहननी है
लेट लाइट पार्टी कर सकते हो लेकिन सिर्फ मेरे साथ
रोजाना जिम जाना है
संडे का ब्रेकफास्ट तुमको बनाना होगा
हर पार्टी में अच्छी फोटो क्लिक करना ही होगा
हर 15 दिन बाद शॉपिंग पर ले जाना होगा.