अब ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता दिखेगा। मस्क ने कुछ ऐसी ही पोस्ट सोमवार तड़के भी की थी।

देर रात जब एलन मस्क का ट्वीट आया तो समझ आया कि ट्विटर हैक नहीं हुआ है, बल्कि इसमें खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क का ही हाथ है।

मस्क ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था। और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था, जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी

कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है। मस्क की इस पोस्ट से लगता है कि उन्होंने ट्विटर का लोगो बदल दिया है।

Doge एक इंटरनेट मीम है, जो कि साल 2013 में पॉपुलर हुआ था। यह कोबासु है, जो कि एक जापानी डॉग शीबा इनु है

कौन है ट्वीटर  Doge

जिसका जन्म दो नवंबर 2005 को हुआ था। इस डॉग को साल 2008 में एक जापानी शिक्षक अतसुकु सातो अपने घर लेकर आ गए थे, 

शीबा इनु डॉग उस वर्ष में इतना पॉपुलर हुआ था कि इसे क्रिप्टोकरेंसी पर भी जगह मिली थी, जिसे डॉगकाइन कहा गया था

 क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत सिर्फ आधे घंटे में 20 फीसदी उछल गई। डॉगकॉइन को मेमेकॉइन भी कहा जाता है।

क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin)